Sitapur : एआरटीओ ने निजी बस की सीज, वसूला जुर्माना
परिवहन विभाग द्वारा बसों के विरुद्ध संचालित किए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान लखीमपुर से लखनऊ की ओर संचालित दो बसों
सीतापुर : परिवहन विभाग द्वारा बसों के विरुद्ध संचालित किए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान लखीमपुर से लखनऊ की ओर संचालित दो बसों को परमिट शर्तों का घोर उल्लंघन पाए जाने पर खैराबाद में सीज किया गया, जबकि चार बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले कई दिनों से स्लीपर बसों और डग्गामार वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी और यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके मद्देनज़र विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए यह विशेष अभियान शुरू किया है।उन्होंने बताया कि अब तक चलाए गए अभियान में कुल 18 बसों का चालान किया जा चुका है, वहीं 11 बसों को नियम विरुद्ध संचालन करने पर सीज किया गया है। इन कार्रवाइयों से लगभग 4 लाख 6 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
पकड़ी गई बसों में बिना निर्धारित टिकट के फुटकर सवारियों को बैठाया जा रहा था, साथ ही परमिट शर्तों के विपरीत मार्ग और समय पर संचालन किया जा रहा था, जो न केवल परिवहन नियमों का उल्लंघन है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम भी उत्पन्न करता है।अभियान के दौरान टीम ने बस संचालकों के दस्तावेजों की गहन जांच की और संबंधित ऑपरेटरों पर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की। परिवहन विभाग का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखा जा सके और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। विभाग का मानना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध संचालन पर प्रभावी रोक लगेगी और परिवहन निगम की आय में भी वृद्धि होगी। अभियान के दौरान परिवहन निगम के ए.आर.एम. राकेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
- रेडियम का विशेष जांच अभियान
परिवहन विभाग द्वारा 5 से 11 दिसंबर 2025 तक व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव (रेडियम) टेप की जांच हेतु विशेष अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। कोहरे और कम दृश्यता में दुर्घटनाएँ रोकना इसका मुख्य उद्देश्य है। अभियान के दूसरे दिन सीतापुर में कई ट्रकों पर चालान किए गए। एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि कई वाहनों पर नियमानुसार टेप नहीं लगा था, जिस पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दूसरे दिन 22 ट्रकों पर 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए, जिससे 2 लाख 20 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। अभियान में यात्री कर अधिकारी एम. ए. आब्दीन भी शामिल रहे।
Also Click : Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 बेड ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?