Sitapur : मिश्रित में महिला पर दो लाख रुपये लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप
हाल ही में महिला उनके गांव आई और परेशानी का हवाला देकर दो लाख रुपये उधार मांगे। उसने चार-पांच महीने में पूरा पैसा लौटाने का वादा किया। रामगोपाल ने एक बीघा जमी
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। थाना पिसावा क्षेत्र के गांव भिठौरा निवासी रामगोपाल पुत्र रामसनेही ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीस साल पहले लखनऊ में मजदूरी के दौरान उनकी जान-पहचान नीलम उर्फ गुड्डा नाम की महिला से हुई थी।
हाल ही में महिला उनके गांव आई और परेशानी का हवाला देकर दो लाख रुपये उधार मांगे। उसने चार-पांच महीने में पूरा पैसा लौटाने का वादा किया। रामगोपाल ने एक बीघा जमीन बेचकर उसे दो लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि महिला उनका आधार कार्ड चोरी कर ले गई और लखनऊ जाकर अपने दिवंगत पति की जगह उसका नाम दर्ज करा लिया।
अब महिला लगातार ब्लैकमेल कर रही है। जब रामगोपाल पैसे वापस मांगते हैं तो वह फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने और जान से मारने की धमकी देती है। साथ ही पैतृक जमीन बच्चों के नाम वसीयत करने का दबाव बना रही है। पीड़ित रामगोपाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की कार्रवाई करने की मांग की है।
Also Click : Lucknow: तरंग 2025- विश्व बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम का भव्य समापन, प्रतिभावान बच्चों को मिला राज्य-स्तरीय मंच।
What's Your Reaction?