Sitapur : सीतापुर में यातायात माह का भव्य समापन, 350 छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बच्चों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी और सभी उपस्थित लोगों को इन नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने क

Nov 30, 2025 - 21:25
 0  21
Sitapur : सीतापुर में यातायात माह का भव्य समापन, 350 छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
Sitapur : सीतापुर में यातायात माह का भव्य समापन, 350 छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

सीतापुर। रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह का समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में दस स्कूलों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं और एनसीसी-स्काउट कैडेट्स ने सुबह सरोजिनी वाटिका से रैली निकाली। रैली आंख अस्पताल, लालबाग चौराहा होते हुए जेल रोड पर रिजर्व पुलिस लाइन में खत्म हुई।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बच्चों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी और सभी उपस्थित लोगों को इन नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने चले इस अभियान का मकसद लोगों को दंड देना नहीं, बल्कि जागरूक करना है। ज्यादातर सड़क हादसे हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने और गाड़ी चलाते समय फोन इस्तेमाल करने जैसी गलतियों से होते हैं। अगर हम सब नियम मानें तो खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों की जान भी बचा सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से सोशल मीडिया पर यातायात जागरूकता के लिए रोज एक पोस्ट करने की अपील की। साथ ही यातायात पुलिस के उन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिन्होंने पूरे महीने बेहतर काम किया।

कार्यक्रम में एडीएम नीतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात धर्मेंद्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर नेहा त्रिपाठी, एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद, प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और अन्य लोग मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने सभी बच्चों और यातायात पुलिस को बधाई दी और कहा कि यातायात माह भले ही खत्म हो गया, लेकिन नियमों की जिम्मेदारी हर दिन निभानी है।

Also Click : मां और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दोनों शवों को लेकर थाने पहुंचा शख्स, पुलिस स्टेशन में उड़ गये सभी के होश, जानें क्या है पूरा मामला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow