Sitapur : गंधौली में दबंगों ने दलितों की फसल जोती, जमीन पर कब्जा; संगठनों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट और किसान मंच के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में दलितों को जमीन वापस दिलाई जाए, बर्बाद फसल का

Nov 20, 2025 - 21:53
 0  24
Sitapur : गंधौली में दबंगों ने दलितों की फसल जोती, जमीन पर कब्जा; संगठनों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की
Sitapur : गंधौली में दबंगों ने दलितों की फसल जोती, जमीन पर कब्जा; संगठनों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर। सिधौली तहसील के गंधौली गांव में चार महीने पहले एसडीएम ने दलित परिवारों को 15 बीघा जमीन पर कब्जा दिलाया था। लेकिन दबंगों ने खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतकर जमीन पर कब्जा कर लिया। सांसद राकेश राठौर के हस्तक्षेप पर एसपी और अपर जिलाधिकारी ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट और किसान मंच के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में दलितों को जमीन वापस दिलाई जाए, बर्बाद फसल का मुआवजा दिया जाए और मुकदमे में नामजद 16 दबंगों की गिरफ्तारी हो। नहीं तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन होगा।

किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर एसडीएम सिधौली और स्थानीय पुलिस ने दलित परिवारों को जमीन सौंपी थी। लेकिन दबंगों ने फसल नष्ट कर कब्जा कर लिया। सांसद के पत्र के बाद सिधौली पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज किया।

शिव प्रकाश सिंह ने डीएम से भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिले में 40 अवैध कॉलोनियों को घोषित करने के बाद 64 को कारण बताओ नोटिस दिए गए थे, जो अब ठंडे बस्ते में हैं। संगठनों ने दबंगों की तत्काल गिरफ्तारी और दलितों को जमीन पर पुन: कब्जा दिलाने की मांग दोहराई।

Also Click : Lucknow: तरंग 2025- विश्व बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम का भव्य समापन, प्रतिभावान बच्चों को मिला राज्य-स्तरीय मंच।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow