Sitapur: टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित।
सीतापुर जनपद में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को गोद लिए जाने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
सीतापुर जनपद में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को गोद लिए जाने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पांच जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा पांच हाजी फिरदौस अख्तर फाउंडेशन द्वारा दस तथा रेडक्रास सोसाइटी द्वारा तीस टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली प्रदान की गई।इस अवसर पर गोद लिए गए मरीजों के उपचार की जानकारी लेते रहने तथा टीबी उपचार से जुड़ी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित टीबी मरीजों और उनके सहयोगियों को टीबी का पूरा कोर्स नियमित रूप से पूरा करने की सलाह दी तथा इस बीमारी से लड़ने में पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं औद्योगिक घरानों एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से इस जनहितकारी अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया तथा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सरकार की निक्षय पोषण योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक टीबी मरीज चाहे वह सरकारी या निजी चिकित्सालय में इलाज करा रहा हो उसे उपचार अवधि के दौरान पोषण हेतु 1000 रुपये प्रति माह डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में प्रदान किए जाते हैं। इसके लिए मरीज को अपना बैंक खाता और आधार कार्ड की छायाप्रति नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध करानी होती है। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में टीबी मरीजों की निःशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध है तथा निजी चिकित्सकों के मरीजों को भी आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क दवाइयां एवं जांच की सुविधा दी जाती है।
कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी से चेयरमैन संजीव मेहरोत्रा सचिव ललित श्रीवास्तव वाइस चेयरमैन सनी बेग को-ऑर्डिनेटर रियाज अहमद, सदस्य हसनैन साजिद एवं जाहिद अली अंसारी उपस्थित रहे। हाजी फिरदौस अख्तर फाउंडेशन से प्रबंधक सारिक अंसारी कोषाध्यक्ष हाजी फिरोज अख्तर तथा सदस्य अब्दुल्ला मेराज मौजूद रहे। जिला क्षय रोग केंद्र से आशीष टंडन राहुल टंडन एवं अभिषेक कुमार दीक्षित की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष कुमार दीक्षित द्वारा किया गया
What's Your Reaction?









