Sitapur : आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, तीन कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विकास क्षेत्र गोंदलामऊ के प्राथमिक विद्यालय ग्वाली में चल रहे वीएचएसएनडी सत्र का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद पा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS Sitapur
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विकास क्षेत्र गोंदलामऊ के प्राथमिक विद्यालय ग्वाली में चल रहे वीएचएसएनडी सत्र का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। केंद्र बंद मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धीरज मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
साथ ही एएनएम ऊषा पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मोनी देवी और आशा राम देवी के खिलाफ सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
Also Click : Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल
What's Your Reaction?