शाहजहांपुर न्यूज़: बाढ़ क़हर ढाती हुई पहुंची मेडिकल कॉलेज तक।

फै़याज़ साग़री \ शाहजहांपुर। बाढ़ ने मचाया तांडव पूरे शहर में बाढ़ का पानी लोगों के घरों सहित जिला मेडिकल कॉलेज तक बाढ़ के पानी का आतंक। राहत बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ और आर्मी। लोगों को घरों से सुरक्षित निकालकर सही स्थान पर पहुंचया।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा महापौर अर्चना वर्मा नगर आयुक्त विपिन मिश्रा सहित तमाम अधिकारी राहत बचाव कार्य की कर रहे समीक्षा। नाव से सुरक्षित स्थान तक लोगों को पहचाने और खाना और रहने की व्यवस्था तक कर रहे अधिकारी। शाहजहांपुर के कई मोहल्ले में घुसा है बाढ़ का पानी। मेडिकल कॉलेज में पानी घुसने से मरीजों को हो रही दिक्कत।
What's Your Reaction?






