शाहजहांपुर न्यूज़: सहयोग संस्था ने किया पौधारोपण और बांटी स्टेशनरी किट। 

Jul 24, 2024 - 19:18
 0  22
शाहजहांपुर न्यूज़: सहयोग संस्था ने किया पौधारोपण और बांटी स्टेशनरी किट। 

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन 

शाहजहांपुर। विकास खण्ड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत टिकरा में पहुंचकर सहयोग संस्था के सभी पदाधिकारियो ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण  किया एवं प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को जागरुक करते हुए  स्टेशनरी किट बाटी, किट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता मौजूद रही।

जिनका बुके देकर ग्रुप के सदस्यों ने स्वागत किया। शिल्पी गुप्ता ने कहा कि वाकई में यह संस्था बहुत ही मेहनत व लगन से कार्य को कर रही है, संस्था की अध्यक्ष नेहा यादव ने बताया कि हमने बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए किट में रजिस्टर, कॉपी,पेंसिल, रबड़, कटर, बिस्किट, टॉफी आदि रखी है। संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज़ खां  एडवोकेट ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी को पौधारोपण करने एवं  स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक करना भी है।

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूज़: औषधि वन वाटिका में "वीआईपी ग्रुप ने पौधरोपण किया।

आज के कार्यक्रम में अनिल गुप्ता प्रधान, शाहनवाज़ खां एडवोकेट, निखिल महेंद्रु, अनूप कुमार एडवोकेट, महेंद्र दुबे प्रगतिशील कृषक, शालू यादव, शिवम वर्मा, सौरभ गुप्ता, टिकरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार, ग्राम वासी गोपीनाथ अवस्थी, रानू अवस्थी, कौशल अवस्थी, रामसरन अवस्थी, प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज आरती सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।