Sitapur : सीतापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 484 जोड़ों का विवाह संपन्न

कार्यक्रम में 9 मुस्लिम जोड़ों का भी विवाह संपन्न हुआ। इनमें रुकसाना, रुकसार, तरन्नुम, मंतशा, मेहर जहां, रूबीना, सैबा, शहनाज बानो और आयशा शामिल हैं। स

Nov 21, 2025 - 21:09
 0  44
Sitapur : सीतापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 484 जोड़ों का विवाह संपन्न
Sitapur : सीतापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 484 जोड़ों का विवाह संपन्न

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक साथ 484 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही और नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने दीप जलाकर किया।

इस सामूहिक विवाह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़े शामिल हुए। इनमें एलिया से 14, बेहटा से 19, बिसवां से 58, गोंदलामऊ से 39, हरगांव से 30, कसमंडा से 24, खैराबाद से 27, लहरपुर से 9, मछरेहटा से 35, महमूदाबाद से 56, महोली से 6, पहला से 26, परसेंडी से 18, रामपुर मथुरा से 8, रेउसा से 10, सकरन से 28, सिधौली से 45 जोड़े शामिल थे। इसी तरह खैराबाद नगर निकाय से 7, मिश्रिख नगर निकाय से 1, महोली नगर निकाय से 13, सीतापुर नगर निकाय से 6, सिधौली नगर निकाय से 2 और बिसवां नगर निकाय से 3 जोड़ों का विवाह हुआ।कार्यक्रम में 9 मुस्लिम जोड़ों का भी विवाह संपन्न हुआ। इनमें रुकसाना, रुकसार, तरन्नुम, मंतशा, मेहर जहां, रूबीना, सैबा, शहनाज बानो और आयशा शामिल हैं। सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और बधाई दी।

कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि गरीब परिवारों में बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक पूरा जीवन तैयारी में बीत जाता है। कई बार खेत बेचने पड़ते हैं या गहने गिरवी रखने पड़ते हैं। इन परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह योजना शुरू की है ताकि गरीब परिवारों को राहत मिले। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का एक ही मंच पर एक साथ विवाह होना बहुत बड़ी बात है।

नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 25 हजार रुपये की उपहार सामग्री दी गई। साथ ही कन्या के खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। विवाह आयोजन पर प्रति जोड़ा 15 हजार रुपये खर्च हुए। इस प्रकार प्रत्येक जोड़े पर कुल एक लाख रुपये की सहायता दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर., मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : दो जगह गणना प्रपत्र भरने पर होगी एक साल की जेल या जुर्माना- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow