Sitapur : पुलिस पर दारू पीकर बंधक बनाकर पीटने का आरोप, पीड़ित ने वीडियो जारी कर बयां की आपबीती
बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के टेड़वा मनिकापुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह से अपने भाई सहेंद्र से कहा सुनी हो रही थी। इतने में स
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
रामपुर मथुरा सीतापुर रामपुर मथुरा पुलिस पर दो भाइयों के कहासुनी के विवाद में पीड़ित को थाने ले जाकर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप। पुलिस पर दारू पीकर पीटने का भी आरोप है। बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के टेड़वा मनिकापुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह से अपने भाई सहेंद्र से कहा सुनी हो रही थी। इतने में सहेंद्र ने रात करीब 9 बजे पीआरवी 112 को विवाद होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महेंद्र सिंह को पकड़कर थाने ले जाकर बन्द कर दिया।
इसके बाद थाने के दीवान शशिकांत व दो सिपाहियों ने महेंद्र सिंह को रुमाल से हाथ पैर बांधकर थाने के अंदर लाठी से जमकर पीटा। आरोप है कि पीड़ित को पीटने के दौरान दीवान शशिकांत ने दारू पी रखी थी। पीड़ित ने बताया कि पूरी रात बंधक बनाकर उसको गालियां देते हुए कई बार पीटा गया है। पीड़ित ने रामपुर मथुरा पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किये हैं और उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
इस सम्बन्ध में मामले को लेकर जब पुलिस उपाधीक्षक महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में अब आया है घटना के बारे में जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?