मियां पुरवा चौराहे पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, मकान-दुकान और मस्जिद ध्वस्त।
Sitapur: थानगांव सीतापुर क्षेत्र के मियां पुरवा चौराहे पर प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई कि गई। जिसमें मियां पुरवा चौराहे पर स्थित रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया
Sitapur: थानगांव सीतापुर क्षेत्र के मियां पुरवा चौराहे पर प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई कि गई। जिसमें मियां पुरवा चौराहे पर स्थित रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई गाटा संख्या 105 की करीब 3 बीघा बंजर भूमि पर प्रशासन द्वारा की गई है। इस जमीन पर कई लोगों ने दशकों पूर्व से दुकान मकान और मस्जिद बना रखे थे। जिससे सम्बंधित नोटिस भी तहसील प्रशासन महमूदाबाद ने 18 अगस्त को जारी किया था। जिसमें अतिक्रमणकारियों को 7 दिन में स्वयं के द्वारा जमीन खाली करने को कहा गया था।
तहसीलदार अनिल कुमार के नेतृत्व में दो बुलडोजरों की मदद से अवैध कब्जे को तहस नहस किया गया। इस दौरान रामजीवन गुप्ता, इस्लाम, नसीम, यासीन, तजम्मुल, हुसैनी और छोटे लाल के मकान-दुकान हटाए गए। कार्रवाई लगभग 5 घंटों तक लगातार जारी रही। प्रशासनिक कार्यवाही से प्रभावित लोगों ने दया की गुहार लगाते रहे, किन्तु प्रशासन ने कार्रवाई को जारी रखा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बिसवां अमन सिंह, थानाध्यक्ष थानगांव विमल गौतम, थानाध्यक्ष सिधौली बलवंत साही समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। लेखपाल विनय कुमार चौरसिया मय कानून गो और 11 बटालियन पीएसी भी तैनात रही।
What's Your Reaction?