बिजली विभाग की लापरवाही: रातभर बिजली गुल, भीषण गर्मी में जनता बेहाल।

Sitapur News: सीतापुर बिजली अधिकारियों की मनमानी के चलते बीती रात लगभग 12:15 बजे से 33 केवी की लाइन में फाल्ट होने के उपरांत ....

Jul 26, 2025 - 10:54
 0  47
बिजली विभाग की लापरवाही: रातभर बिजली गुल, भीषण गर्मी में जनता बेहाल।
बिजली विभाग की लापरवाही: रातभर बिजली गुल, भीषण गर्मी में जनता बेहाल।

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर

Sitapur News: सीतापुर बिजली अधिकारियों की मनमानी के चलते बीती रात लगभग 12:15 बजे से 33 केवी की लाइन में फाल्ट होने के उपरांत लगभग 5 घंटे के बाद भी ठीक नहीं किया जा सका, हालांकि विद्युत विभाग का लाइन स्टॉफ देर रात से भवानीपुर मे बैठा शट डाउन मिलने का इंतज़ार करता रहा।विद्युत उपकेन्द्र सिटी स्टेशन के एसएसओ की माने तो एसडीओ साहब ने देर रात दो बजे बात की थी और शट डाउन दिलाने का आश्वासन दिया था उसके बाद से उनका सरकारी फोन स्विच ऑफ हो गया और निजी फोन पर कई बार कॉल किए जाने के बावजूद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके चलते पुराने सीतापुर क्षेत्र के बाशिंदों को भीषण गर्मी का सामना पूरी रात जागकर करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि उक्त उपकेन्द्र पर नियुक्त जेई, एसडीओ से लेकर किसी भी  सरकारी स्टॉफ का फोन न उठने के चलते शहर की बड़ी आबादी वाला हिस्सा पुराना सीतापुर के बाशिंदों को पूरी रात भीषण गर्मी में अंधेरे मे बितानी पड़ी समाचार लिखे जाने तक किसी भी सम्बंधित बिजली अधिकारी से फोन पर सम्पर्क नहीं हो सका है।उपकेन्द्र के एसएसओ के अनुसार जब अधिकारी सोकर उठेंगे तब वह अमरेन्द्र या राकेश मौर्य को भेजेंगे तभी फॉल्ट सही होने और आपूर्ति चालू होने की संभावना है।हालांकि सुबह तकरीबन छः बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई उसके बाद खेल शुरू हुआ अघोषित बिजली कटौती का भीषण गर्मी में अघोषित कटौती के चलते विद्युत उपकरण शो पीस बन कर रह गए।

एक तरफ प्रदेश सरकार नगरीय क्षेत्र में बीस घण्टे विद्युत आपूर्ति करने के बड़े बड़े दावे कर रही है वही पुराने सीतापुर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्ता भगवान भरोसे है जो आये दिन लो वोल्टेज, ट्रिपलिंग अघोषित बिजली कटौती से विद्युत उपकरण शो पीस बनकर रह जाते है और आम जनमानस इस भीषण गर्मी में बेहाल है। लेकिन विद्युत विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी मनमर्जी व लापरवाह कार्य प्रणाली के चलते आये दिन चर्चाओं में रहते है। जिसके चलते पुराने सीतापुर के नागरिकों को भीषण गर्मी में समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।

Also Read- डीएम अभिषेक आनंद ने नगर क्षेत्र मे विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।