Sitapur : रक्षाबंधन पर ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियां में मौत, सड़क किनारे शव मिलने से परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए हत्या का आरोप
अमित ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया गया है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत न
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
संदना सीतापुर थाना क्षेत्र गांव कोठावां के बाहर रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इससे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नहोईया निवासी सौरभ पुत्र नन्हे के रूप में हुई है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा और तत्काल पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत का कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
मृतक के भाई अमित ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन वे सौरभ को उसकी ससुराल छोड़कर आए थे। ससुराल इस्माइगंज के गांव हुसैनपुर में है। अमित के अनुसार, सुबह सौरभ के ससुर सोहन ने फोन कर जानकारी दी कि सौरभ का शव कोठावां के बाहर सड़क पर पड़ा है।
अमित ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया गया है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने में लगी हुई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Click : Sitapur : 12 अगस्त को होगा किसान पंचायत का आयोजन - आलोक राजवंशी
What's Your Reaction?