Sitapur : अमावस्या मेलें में दो सगे चचेरे भाई तीर्थ में स्नान करते समय डूबने से हुई मौत, स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों की मदद से उनको बाहर निकल गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख जिला अस्प
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर/खैराबाद : थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुईयां ताली पर उसे समय हड़कंप मच गया जब कोठार पुरवा गांव निवासी दो सगे चचेरे भाई डूबने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी अनुसार दो सगे चचेरे भाई समय 11 बजें अमावस्या मेला भुईयां ताली आए थे। जहां भुईयां ताली तीर्थ में प्रदीप कुमार यादव पुत्र मुंशीलाल उम्र करीब 14 वर्ष औरविवेक यादव पुत्र रामसेवक उम्र करीब 13 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत अशरफपुर के मजरा कोठार पुरवा के मूल निवासी थे। और भुईयां ताली तीर्थ में नहाते समय गहरे पानी में जा पहुंचे और डूब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उनको बाहर निकल गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों सगे चचेरे भाईयों को मृतक घोषित कर दिया। मृतक की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दोनों शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।
What's Your Reaction?









