Sitapur : दस साल से जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब, विधायक ने दिया 90 दिन का भरोसा

मरीज़ों और उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों ने पल्ला झाड़ा तो विधायक ने 90 दिन का भरोसा दिया। इस सड़क की मरम्म

Sep 21, 2025 - 21:59
 0  33
Sitapur : दस साल से जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब, विधायक ने दिया 90 दिन का भरोसा
दस साल से जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब, विधायक ने दिया 90 दिन का भरोसा

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur 

महोली- सीतापुर : महोली विधानसभा क्षेत्र के सेमरावां गांव से मितौली को जोड़ने वाली आरसीसी सड़क पिछले दस साल से भी ज़्यादा समय से खस्ताहाल है। एक से डेढ़ किलोमीटर का यह खराब रास्ता करीब 12 से 14 गांवों के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इस रास्ते पर ऐंबुलेंस का भी बहुत ज़्यादा आना-जाना होता है, जिससे मरीज़ों और उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों ने पल्ला झाड़ा तो विधायक ने 90 दिन का भरोसा दिया। इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से गुहार लगाई, और तो और अख़बारों में भी यह ख़बर कई बार प्रकाशित हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क पंचायती राज के तहत आती है, इसलिए वे इसे नहीं बनवा सकते।

हाल ही में, किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी अंकित सिंह ने इस समस्या को लेकर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी को मोबाइल के व्हाट्सएप द्वारा एक आवेदन दिया। विधायक ने लोगों की परेशानी को समझते हुए इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि इस काम में लगभग 90 दिन का समय लग सकता है।

  • क्षेत्रवासियों ने विधायक से लगाई गुहार

क्षेत्र के सभी निवासियों ने विधायक शशांक त्रिवेदी से इस जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की अपील की है, ताकि लोगों की रोज़ाना की मुश्किलें खत्म हो सकें। सभी को उम्मीद है कि विधायक के आश्वासन के बाद यह सड़क जल्द ही नई बन जाएगी और लोगों को राहत मिलेगी।

Also Click : दिल्ली की लव कुश रामलीला में पूनम पांडे को मंदोदरी का रोल, साधु-संतों, भाजपा और विश्व हिंदू परिषद का विरोध, आयोजकों ने फैसला जस का तस रखा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow