Deoband : मौलाना ताहिर संरक्षक व मौलाना गुलफाम बने जमीयत के जिलाध्यक्ष, जमीयत उलमा ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी गुट) की कार्यकारिणी का हुआ गठन
महासचिव सैयद जहीन अहमद ने बैठक में पदाधिकारियों के समक्ष पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुफ्ती जफर अहमद कासमी, हाजी हारुन, मौलाना गुलफाम और कारी जा
देवबंद : जमीयत उलमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी गुट) की रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से जनपद कार्यकारिणी का गठन हुआ, इसमें रायपुर मदरसा फैज हिदायत रहीमी के शेखुल हिंद मौलाना ताहिर को संरक्षक व मौलाना गुलफाम को अध्यक्ष चुना गया। ईदगाह मार्ग स्थित महमूद हाल में आयोजित हुई बैठक में मौलाना सरताज को जिला महासचिव, मौलाना शमशेर कासमी, कारी अय्यूब उपाध्यक्ष और मुफ्ती आरिफ मजाहिरी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान महासचिव सैयद जहीन अहमद ने बैठक में पदाधिकारियों के समक्ष पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुफ्ती जफर अहमद कासमी, हाजी हारुन, मौलाना गुलफाम और कारी जाकिर ने जमीयत के कार्यों पर विस्तार से रोशनी डाली। कार्यक्रम की शुरुआत मो. अय्यूब की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुई। इस मौके पर दारुल उलूम की शुरा सदस्य मौलाना अकील कासमी, मौलाना मोहम्मद मदनी, मौलाना अली हसन, हाजी हारुन, मौलाना ताहिर, मौलाना हुसैन मदनी, मुफ्ती असजद, मौलाना इरफान, मौलाना इब्राहिम कासमी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?