Deoband: दारुबाज पति से परेशान महिला बनी फर्जी मुख्य आरक्षी, गिरफ्तार
राधा वल्लभ मंदिर के समीप से गिरफ्तार की गई पूजा पुलिस की वर्दी पहन मुख्य आरक्षी बनकर घूम रही थी और पति सहित लोगों पर रौब गालिब कर रही थी। मंगलवार से वर्दी पहने उसकी वीडियो वायरल हो रही है।
Deoband News INA.
दारुबाज पति की मारपीट से परेशान एक महिला वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस वाली बन गई। उसने पति पर रौब गालिब किया। इतना ही नहीं पति को दिखाने के लिए वह वर्दी पहनकर राधा वल्लभ मंदिर गई और वहां मत्था टेका। लेकिन उसकी पोल खुल गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला कायस्थवाडा निवासी शिवचरण की पत्नी पूजा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। राधा वल्लभ मंदिर के समीप से गिरफ्तार की गई पूजा पुलिस की वर्दी पहन मुख्य आरक्षी बनकर घूम रही थी और पति सहित लोगों पर रौब गालिब कर रही थी। मंगलवार से वर्दी पहने उसकी वीडियो वायरल हो रही है।
Also Read: Pilibhit: वैज्ञानिकों ने एकत्र किए गोमती उद्गम की झील एवं नदी किनारे नलों और पोखरों के जल के नमूने
जिसमें वह राधा वल्लभ मंदिर में मत्था टेकती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी उसके पीछे लगे थे। बताया जाता है कि पुलिस ने मंगलवार को उसे सहारनपुर में भी पकड़ा, लेकिन उस समय वह वर्दी में नहीं थी।जिसके चलते उसे छोड़ दिया गया था। बुधवार को वह वर्दी पहन लोगों पर रौब गालिब कर रही थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पूजा ने बताया कि लोगों पर रौब गालिब करने के लिए वह फर्जी पुलिस वाली बनी। वहीं, बताया यह भी गया है कि पूजा का पति नशे का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है।पति को डराने की वजह से उसने फर्जी वर्दी पहनी है।पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पूजा को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
What's Your Reaction?