Deoband : हर जनपद में कम से कम 50 शैय्याओं का एक एकीकृत आयुष चिकित्सालय खोला जाये- अनवर सईद

उन्होने केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से इस सरकार में आयुष चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन मिल रहा है इससे प्रतीत हो

Sep 14, 2025 - 14:20
 0  52
Deoband : हर जनपद में कम से कम 50 शैय्याओं का एक एकीकृत आयुष चिकित्सालय खोला जाये- अनवर सईद
हर जनपद में कम से कम 50 शैय्याओं का एक एकीकृत आयुष चिकित्सालय खोला जाये- अनवर सईद

आयुष पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय

देवबंद : आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कान्फे्रन्स उ0प्र0 के अध्यक्ष एवं जामिया तिब्बिया देवबन्द के डायरेक्टर डा.अनवर सईद ने प्रेस वार्ता में कहा कि कानुपर देहात के अकबरपुर में यू0पी0 सरकार द्वारा 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय बनाया गया है। जो हमें आयुष पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है।

उन्होने केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से इस सरकार में आयुष चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन मिल रहा है इससे प्रतीत होता है कि लोगों में एलोपैथी पद्धति की बनिस्बत आयुष पद्धति को ज्यादा पसन्द किया जा रहा है। उन्होने यू0पी0 सरकार और आयुष मंत्रालय से आग्रह किया कि हर जनपद में कम से कम 50 शैय्याओं का एक एकीकृत चिकित्सालय खोला जाये। जिसमें सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध हो। डा. अनवर सईद ने कहा कि अकबरपुर में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय के सी0एम0एस0 डा0 ब्रिजेश कुमार आर्य ने बताया कि यहाॅ पर इलाज बित तदबीर, नुतुल, लीच थेरेपी, हिजामा एवं अन्य की ओ0पी0डी0 एवं आई0पी0डी0 तथा पैथोलोजी लेब की सभी सुविधायें उपलब्ध है।इस अवसर पर डा.अनवर सईद को उनके कार्य के लिए डा. ब्रिजेश कुमार आर्य सी0एम0एस0, 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय, अकबरपुर, कानपुर देहात ने सम्मानित किया। डा.अनवर सईद ने कहा कि आज के युग में एलोपैथी के बजाय आयुष पैथी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ डा. आफताब आलम, एम.ओ. यूनानी राजकीय चिकित्सालय बररा, डा. ज़िशान अंसारी एम.ओ. यूनानी 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय, अकबरपुर, कानपुर देहात आदि उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : सेवा पखवाड़ा में अनूठी पहल, मिशन कर्मयोगी से दक्ष होंगे समाज कल्याण के अधिकारी-कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow