देवबंद न्यूज़: वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हड़पना चाहती है भाजपा: बदरुद्दीन अजमल
- एआईयूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल बोले: देशभर में चल रही है मोदी हटाओ देश बचाओ की हवा
- कहा: मुसलमानों ने इंडिया गठबंधन को दिया एक तरफा वोट, असम में भी हुआ इसका असर
देवबंद। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद एवं दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने वक्फ संशोधन बिल लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को हड़पना है। लेकिन विपक्ष दीवार बनकर उसके सामने खड़ा है। सरकार को हर सूरत में बैकफुट पर आना ही पड़ेगा।
बुधवार को मजलिस-ए-शूरा की बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि सरकार धर्म की राजनीति कर अपनी कुर्सी बचाए रखना चाहती है। इस मुद्दे पर उन्होंने राहुल गांधी और सभी सेक्युलर दलों के नेताओं को पत्र लिखकर सरकार की साजिश को नाकाम करने की अपील की है।मौलाना बदरुद्दीन ने असम में चुनाव में मिली करारी शिकस्त पर कहा कि इंडिया गठबंधन की हवा पूरे हिंदुस्तान में चली।
इसे भी पढ़ें;- देवबंद न्यूज़: दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-शूरा की बैठक, शिक्षा समेत विभिन्न विभागों की रिपोर्ट पेश, सदस्यों ने जताई संतुष्टि।
जिसके चलते मुसलमानों का एकतरफा वोट गठबंधन को गया। असम में भी इसी का असर हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में मोदी हटाओ देश बचाओ की हवा चली हुई है।जो वक्त की जरूरत है और इसका श्रेय गठबंधन के नेताओं को जाता है।मौलाना बदरुद्दीन ने कोलकाता में महिला चिकित्सक की रेप के बाद हुई हत्या को शर्मनाक बताया। उन्होंने उत्तराखंड में तसलीमा कांड का भी जिक्र किया। जिसमें पुलिस कप्तान जैसा बड़ा अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने से इंकार कर देता है। ऐसे अधिकारी को तुरंत वर्दी उतार देनी चाहिए।
What's Your Reaction?