Deoband News: एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को किया अधिकारों के प्रति जागरुक
उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान दो दंपति के बीच काउंसलिंग कराकर विवाद का निपटारा भी कराया गया।
दो दंपति के बीच काउंसलिंग करा विवाद का कराया निपटारा
Deoband News INA.
कोतवाली की एंटी रोमियो टीम ने नगर के मोहल्ला किला पर महिलाओं के साथ बैठक की। इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं और सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। बृहस्पतिवार को एंटी रोमिया टीम की उपनिरीक्षक मनवीरी सिंह ने अपनी टीम के साथ मोहल्ला किला पर महिलाओं के साथ बैठक की। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान दो दंपति के बीच काउंसलिंग कराकर विवाद का निपटारा भी कराया गया।
इसके उपरांत ऑपरेशन शील्ड के प्रचलित अभियान के तहत टीम मीना बाजार, सुभाष चौक, तांगा अड्डा आदि भीड़भाड़ स्थानों पर पहुंची और चेकिंग करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई। बाजार में बालिकाओं से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया और महिलाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन, सुमंगला योजना, बाल कल्याण योजना, बाल मजदूरी न कराने हेल्पलाइन नंबर 1090, वूमेन पावर 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन 1930, साइबर अपराध 108 और एंबुलेंस सेवा 112 पुलिस आपातकालीन सेवा आदि की जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला कांस्टेबल अंशिका चौहान, शिवानी, निधि और सबिता आदि मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?









