Badlapur Encounter Case: CID कर सकती है आरोपित की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जांच
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला पुलिस हिरासत में मौत का है। इसलिए इसकी जांच सीआईडी करेगी। पुलिस मुठभेड़ में अक्षय शिंदे की मौत के बाद उसके पिता अन्ना शिंदे ने कहा है कि उनके बेटे की हत्या की जांच होनी चाहिए।
Mumbai News INA.
बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपित की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जांच सीआईडी कर सकती है। ठाणे पुलिस ने सीआईडी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। सोमवार शाम को पुलिस वैन में हुई मुठभेड़ में यौन उत्पीड़न का आरोपित अक्षय शिंदे मारा गया था। मंगलवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला पुलिस हिरासत में मौत का है। इसलिए इसकी जांच सीआईडी करेगी। पुलिस मुठभेड़ में अक्षय शिंदे की मौत के बाद उसके पिता अन्ना शिंदे ने कहा है कि उनके बेटे की हत्या की जांच होनी चाहिए। उसकी मां ने भी इस मुठभेड़ को पुलिस और बदलापुर स्थित स्कूल की साजिश करार दिया है। पुलिस का कहना है कि रास्ते में अक्षय शिंदे ने साथ चल रहे एक पुलिस कांस्टेबल की पिस्तौल छीनकर एक पुलिसकर्मी पर फायर कर दिया।
Also Read: HC को जांच CBI को सौंपने से पहले कारण बताना होगा- सुप्रीम कोर्ट
आत्मरक्षा में पुलिस टीम की तरफ से चलाई गई गोली से अक्षय बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे कलवा सिविक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अक्षय शिंदे पर बदलापुर स्थित स्कूल में तीन और चार वर्ष की दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। उसकी मां ने पुलिस के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह पुलिस का हथियार नहीं छीन सकता। वह तो दीवाली में पटाखे छुड़ाने से भी डरता था। पुलिस ने हमारे बच्चे को मार डाला है। अक्षय की मौत के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि अक्षय शिंदे को गोली मारना सबूत मिटाने की कोशिश है। अक्षय शिंदे ने पुलिस को गोली कैसे मारी ? क्या पुलिस हिरासत में उसके हाथ बंधे नहीं थे। वडेट्टीवार ने आगे लिखा है कि बदलापुर मामले में एक तरफ स्कूल संस्था के संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जबकि वे भाजपा से जुड़े हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आरोपित अक्षय शिंदे का पुलिस मुठभेड़ में मारा जाना एक संदेहास्पद घटना है। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
What's Your Reaction?