Political News: कांग्रेस-जेएमएम झारखंड में साथ लड़ेंगे चुनाव, हेमंत सोरेन ने राहुल और खड़गे से की मुलाकात।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी हर हाल ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे से मुलाकात की। दोनों के बीच प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं हुई।
-
दोनों पार्टियां साथ में लड़ेंगी चुनाव
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी हर हाल में यहां से चुनाव जीतना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और जेएमएम बीजेपी को हर हाल में हराकर अपनी सरकार बनना चाहती है। जिसको लेकर जेएमएम के अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। यहां दोनों पार्टियों के बीच में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। यहां दोनों ही पार्टियां मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी।
Also Read- Political News: बहराइच हिंसा में आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, अखिलेश-ओवैसी ने किया रिएक्शन...
-
जल्द ही पार्टियां उतारेंगी अपने उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 अक्टूबर को झारखंड का दौरा करेंगे। वह यहां एससी/एसटी और ओबीसी समेत विभिन्न सामाजिक एवं अन्य संगठनों के साथ बैठक करेंगे। बताते चले कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है।यहां कुल 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान किया जाएगा। राज्य में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?