Kasganj News: भाजपा का मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी बना बालू माफिया।

साथियों संग मिलकर सरकार के राजस्व को लगा रहा प्रतिमाह लाखों रुपए का चूना।

Sep 27, 2024 - 14:56
Sep 27, 2024 - 16:27
 0  563
Kasganj News: भाजपा का मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी बना बालू माफिया।

रिपोर्ट- अतुल यादव (रवि) 

कासगंज। जिले के पटियाली तहसील इलाके में भाजपा का मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी अपने साथियों संग मिलकर अवैध खनन को धडल्ले से अंजाम दे रहा है, पटियाली बदायूं हाईवे पर कादरगंज गंगा नदी पार स्थित ओम नगरिया के पास रवेरा रोड पर अनाधिकृत रूप से बालू का भंडारण दिखा जमकर गंगा नदी के खादर से खनन कर गंगा का सीना छलनी कर रहा है। रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर ट्रालियों से गंगा के खादर में अवैध तरीके से बालू खनन कर भंडारण मैं जमा कर दी जाती है और फिर बदायूं और कासगंज जिले के विभिन्न हिस्सों में उसकी सप्लाई की जा रही है जिस कारण प्रतिदिन सरकार के राजस्व को हजारों रुपए का चूना लग रहा है। पूरे मामले मैं एसडीएम पटियाली से जब जानकारी की गई तो उन्होंने जांच करवा कर कार्यवाही की बात कही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार में माफियाओं को नेस्तानाबूत करने के लिए जाने जाते हैं, सत्ता की बागडोर संभालते ही सर्व प्रथम उनके निशाने पर माफिया ही आए थे और उन्होंने सख्ती दिखाते हुए उनकी कमर तोड़ते हुए अपराध को खत्म करने की पहल की लेकिन कासगंज मैं उन्हीं की पार्टी के पदाधिकारी सत्ता की हनक दिखाकर खनन माफिया बने बैठे हैं, वे गंगा नदी की कोख छलनी कर लगातार अवैध रूप से बालू खनन कर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। बताते चले कि पटियाली तहसील क्षेत्र के गंंगा नदी के उस पार सुरजनदर नाम के एक व्यक्ति से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी, गुड्डू  और बंटी मिश्रा ने मिलकर बालू खनन का पट्टा लिया था, लेकिन अधिक पैसे कमाने की हवस में तीनों ने तय मानक से अधिक गहरी बालू खुदाई करवा डाली और कादरगंज खाम के रवेरा रोड पर भंडारण कर लिया । जब प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो मामले मैं जांच के आदेश दिए हैं जिसमें एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह और जिला खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा ने जांच मैं आरोपितों को दोषी पाया तथा 13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

जुर्माना लगाने के बाद एसडीएम पटियाली के मुताबिक भंडारण की अनुमति उस समय 9000 घनमीटर भंडारण की अनुमति दी गई जो कुछ दिन बाद ही खत्म हो जानी चाहिए थी लेकिन आरोपित भंडारण में लगातार बालू खुदाई कर जमा करते रहे और अवैध तरीके से हर माह लाखों रुपए के राजस्व का चूना सरकार को लगा रहे हैं ,उन्हें न तो प्रशासन का कोई भय है और न ही कानून का कोई खौफ ? क्योंकि सुशील सोलंकी सत्ताधारी पार्टी का मंडल अध्यक्ष है तो इतना घोटाला तो बनता है।

वहीं इस पूरे मामले मैं जिला खनन अधिकारी सुरेश कुमार लकड़ा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है , नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जा रहा है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

  • खनन का ग्रामीण करते हैं विरोध तो जेल भिजवाने की धमकी देता है सुशील सोलंकी।

Also Read- सुल्तानपुर लूट मामले में योगी सरकार के एक्शन पर जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ने की सीएम की तारीफ

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कादरगंज खाम, ओम नगरिया इलाकों में अपना आतंक मचा रखा है, रात के अंधेरे में भंडारण मैं बालू पहुंचाने के लिए हो रही खुदाई का जब स्थानीय ग्रामीण विरोध करते हैं तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है, डर से नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि सुशील सोलंकी अब तक कई लोगों पर मारपीट आदि के फर्जी मुकदमें करवा चुका है, जो भी खनन का विरोध करता है उसे फर्जी मुकद्दमे में फंसा दिया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।