Kasganj: प्रसूता की मौत मामले में दो स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त, जांच जारी

Kasganj News INA.
जिले के गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैं बीती 10 अगस्त को हुई प्रसूता की मौत मामले मैं डीएम के आदेश पर सीएमओ ने पहली कार्यवाही की है, डीएम मेधा रूपम के आदेश पर जांच कर रही एसडीएम ने अपनी जांच मैं दो स्टाफ नर्स को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजी थी, जिसके बाद रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए डीएम मेधा रूपम ने सीएमओ डॉ राजीव अग्रवाल को दोनों दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे तदानुसार सीएमओ डॉ राजीव अग्रवाल ने दोनों दोषी स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी हैं, वहीं चिकित्सक के खिलाफ अभी जांच जारी है।
आपको बताते चलें कि बीती 10 अगस्त को गंजडुंडवारा इलाके के गांव गजौरा निवासी मोहन सिंह की पत्नी ममता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुंडवारा में सामान्य प्रसव से पुत्र को जन्म दिया था, बेटे के जन्म देने के बाद प्रसूता ममता को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा था जिसके चलते गंभीर हालत में प्रसूता को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
Also Read: Pratapgarh: थाने ले जाकर खाल खींच लूंगा, शराबी दरोगा ने पहले छेड़खानी की फिर धमकाया
इस मामले में परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक मुकेश यादव , स्टाफ नर्स अलीश, बेबी और अर्चना यादव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सीएचसी गंजडुंडवारा में रखकर जोरदार प्रदर्शन किया था तथा आरोपितों पर कठोर कार्यवाही की मांग की थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने एसडीएम अंजली अग्रवाल की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन कर गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे, इस पूरे मामले में एसडीएम अंजली अग्रवाल ने अपनी जांच में प्रथम दृष्टया स्टाफ नर्स बेबी और अर्चना यादव को दोषी मानते हुए दोनों के खिलाफ़ रिपोर्ट डीएम मेधा रूपम को सौंपी, जिस पर डीएम ने सीएमओ डॉ राजीव अग्रवाल को दोनों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए थे। डीएम के आदेश पर सीएमओ डॉ राजीव अग्रवाल दोनों आरोपित स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, वहीं सीएचसी अधीक्षक मुकेश यादव के खिलाफ अभी जांच जारी है।
'' गंजडुंडवारा में बीती 10 अगस्त को प्रसूता की मौत मामले में डीएम महोदया के निर्देश पर एसडीएम अंजली अग्रवाल जांच कर रही थी, जांच के दौरान दो स्टाफ नर्स प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए रिपोर्ट सौंपी थी। डीएम के निर्देश पर मेरे द्वारा दोनों स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त की गई है।
- डॉ राजीव अग्रवाल ( सीएमओ )
What's Your Reaction?






