Gonda : उमरा की पवित्र यात्रा पर रवाना हुए गुलजार मियां
वे नजफ शरीफ, कर्बला शरीफ और बगदाद शरीफ होते हुए उमरा के लिए जाएंगे। कस्बे और परिवार के सदस्यों सहित सिलसिले के कई लोगों ने उनके आवास से उन्हें विदा
गोंडा। हजरत कफील उल्लाह शाह बड़े बाबा जी रहमतुल्लाह अलैह के पौत्र और मौलाना मोहम्मद असदुल बक़ा बक़ाई छन्नू मियाँ के पुत्र तनवीरुल बक़ा उर्फ गुलजार मियां उमरा की पवित्र यात्रा के लिए अपने आवास शाही तकिया से रवाना हुए हैं। वे नजफ शरीफ, कर्बला शरीफ और बगदाद शरीफ होते हुए उमरा के लिए जाएंगे। कस्बे और परिवार के सदस्यों सहित सिलसिले के कई लोगों ने उनके आवास से उन्हें विदा किया।
इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और यात्रा पर रवाना किया। इस मौके पर अनवारुल हक शाह पप्पू मियां, लल्लू मियां, गुड्डू मियां, शानू मियां, डॉक्टर मोहम्मद सलमान कफीली, मोलवी समसुद्दीन, अहमद कलीम उर्फ कुच्चू, मोइनुद्दीन, बॉबी रजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also Click : CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव- 3 मार्च की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
What's Your Reaction?