Hardoi News: अनियमितताएं पर डीएम ने प्रधान के अधिकार छीने, आवास, शौंचालय हर जगह धांधली..
हरियावां ब्लॉक के ग्राम सभा भदेवरा की ग्राम प्रधान शबाना सिद्दीकी को विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने के आरोप में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वित्तीय एवं प्रशासनिक.......
By INA News Hardoi.
हरियावां ब्लॉक के ग्राम सभा भदेवरा की ग्राम प्रधान शबाना सिद्दीकी को विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने के आरोप में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सीज करते हुए त्रिसदस्यीय समिति गठन के आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए है जिससे विकास कार्यों में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके। इस जांच में प्रधान द्वारा कराए गए कई कार्यो में अनमित्तायें पाई गई। जांच में देवकी पत्नी बड़े बाबू को विकलांग जन कोटा से आवास दिया गया था जिसको जांच में देखने से पूर्व में निर्मित पाया गया और बाहर से कुछ नया बना हुआ था साथ ही शौचालय निर्माण की धनराशि 120 लाभार्थियों को दी गई थी जिन लाभार्थियों के शौचालय देखे गए वह निर्माण अधीन है जिनकी द्वितीय किस्त अभी तक नहीं दी गई और कुछ पूर्व में निर्मित शौचालय हैं उनका भी केंद्र वित्त की धनराशि से रेट्रो फिटिंग का कार्य नहीं किया गया।
ग्राम सचिवालय सरकारी भवन में संचालित किया गया लेकिन मौके पर सीसीटीवी कैमरा सचिव ग्राम प्रधान एवं पंचायत सहायक के बैठने हेतु अलग-अलग व्यवस्था नहीं की गई अभिलेख रखने हेतु अलमीरा एवं अभिलेख भी पंचायत घर में नहीं पाए गए साथ ही एक अन्य बिल्डिंग जिसको पंचायत भवन बताया गया उसको भी अन्य व्यक्ति को रहने हेतु ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया था एक अन्य जांच में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य वर्ष 2021-22 व 2022-23 में कराया गया जो वर्तमान समय में अपूर्ण मिले और संचालित नहीं है जबकि केंद्र वित्त की धनराशि से सामुदायिक शौचालय की मरम्मत करते हुए क्रियाशील करना आवश्यक है जो सचिव प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया गया।
Also Read- Hardoi News: एक और घटिया सड़क निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की।
इन सब कार्यों में ग्राम प्रधान शबाना सिद्दीकी व सचिव कमलेश कुशवाहा दोषी पाए गए जिसके तहत प्रारंभिक जांच में दो सिद्ध होने की स्थिति में प्रधान वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग एवं कृतियों का संपादन नहीं करेगा जब तक कि वह अंतिम जांच में आरोपी से मुक्त नहीं हो जाता है इसी क्रम में जिला अधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह ने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान शबाना सिद्दीकी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को प्रतिबंधित करते हुए तीन सदस्यीय समिति का गठन करने के आदेश दिए जो प्रधान के कार्यों को या समिति संपादित करेगी। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत के संबंध में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसकी जांच 3 अक्टूबर को जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा सौंपी गई थी।
What's Your Reaction?