Hardoi News: एक और घटिया सड़क निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की।
जिले में एक सड़क निर्माण घोटाले की पोल खुल चुकी है, जिसमें सीएम योगी के आदेश पर जांच के बाद हुई कार्रवाई में 16 अवर अभियंताओं को निलंबित.....
By INA News Hardoi.
जिले में एक सड़क निर्माण घोटाले की पोल खुल चुकी है, जिसमें सीएम योगी के आदेश पर जांच के बाद हुई कार्रवाई में 16 अवर अभियंताओं को निलंबित किया जा चुका है। इसी बीच एक और घटिया सड़क निर्माण की खबर सामने आ रही है। इस सड़क का निर्माण जिला पंचायत हरदोई द्वारा कराया जा रहा है।
सवायजपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भैलामऊ सवायजपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य जिला पंचायत विभाग के द्वारा करवाया गया था। 15 दिन पूर्व ही भैलामऊ सवायजपुर संपर्क मार्ग का निर्माण हुआ था लेकिन इस सड़क के निर्माण में भी मानकविहीन कार्य के साथ गुणवत्ताहीन कार्य किया गया।
सड़क निर्माण में उपयोग की गई समाग्री घटिया होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए बताया कि सड़क निर्माण में प्रयोग की गई बाजरी सड़क के ऊपर आ चुकी है। वाहन चालकों का यहां से गुजरना किसी रिस्क से कम नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के एक दो दिन बाद ही इसकी शिकायत की गई थी लेकिन किसी जिम्मेदार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जबकि सड़क अब उखड़ना शुरू हो चुकी है। ज्ञात हो कि राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने साफ किया था कि सड़क निर्माण में इस तरह की लापरवाही और घोटाले के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा। जीरो टोलरेंस पालिसी पर काम करते हुए उनकी सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती रहेगी।
What's Your Reaction?