Viral News: शख्स स्पीड से चला रहा था कार तभी हुआ कुछ ऐसा, स्पीड में ही भागना पड़ा पीछे, देखें वीडियो।
वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक ट्रक कुछ सिलेंडर लेकर सड़क की चढ़ाई पर चढ़ता हुए जाता है। उसके बाद एक कार चालक भी उसी चढ़ान वाली सड़क पर जाता है....
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक कार से जुड़ा हुआ है। जिसमें देखा गया है कि कार स्पीड से आगे जाती है फिर कुछ पल में ऐसा होता है कि उतनी ही स्पीड में पीछे वापस लौट आती है। आखिरकार ऐसा क्या हुआ आप भी समझिए।
- शख्स को अचानक से बैक गेर में चलानी पड़ी कार
अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखने के बाद आप हैरान और परेशान हो जाते हैं। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं तो कोई वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद आप खुद सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों को वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक ट्रक कुछ सिलेंडर लेकर सड़क की चढ़ाई पर चढ़ता हुए जाता है। उसके बाद एक कार चालक भी उसी चढ़ान वाली सड़क पर जाता है। मगर कुछ ही देर बाद दिखता है कि कार जिस रफ्तार में जा रही थी, उसी रफ्तार में रिवर्स में आ रही है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसी कारण से ट्रक से सारे सिलेंडर नीचे गिर जाते हैं सड़क से ढुलते हुए नीचे आने लगते हैं। यहां कार चालक समझदारी दिखाता है और उतनी ही स्पीड से पीछे की ओर कार को चलाते हुए निकल जाता है। जिससे वह हादसे का शिकार होने से बच जाता है।
Also Read- Viral News: लड़की चला रही थी साइकिल तभी पीछे से कूद कर बैठा लड़का, हुआ कुछ ऐसा उड़ गए होश।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @tannokasa4 के नाम से X से अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर हजारों लोगों ने लाइक किए हैं तो वहीं वीडियो को 2.1 मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि इस वीडियो पर कई लोग कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। वायरल वीडियो पर एक यूजर्स ने लिखा सफ़ेद कार ने बैक करके भागने में अच्छा काम किया। दूसरे यूजर ने लिखा असली ड्राइविंग टेस्ट है। तीसरे यूजर ने लिखा इसने मुझे फाइनल डेस्टिनेशन की याद दिला दी। चौथे यूजर ने लिखा अगर ये संतरे होते तो लूट मच जाती। इसी के साथ बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे।
危ないですね???? pic.twitter.com/uwPk7HIyH1 — ヒロクライム (@tannokasa4) November 23, 2024
What's Your Reaction?