Viral News: रील बनाने के चक्कर में स्टेशन की सीढ़ियों से गिरी लड़की, बचाने पहुंच गए लोग।
इंटरनेट की दुनिया में रील बनाने के रोजाना हजारों-लाखों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो को तो लोग खूब पसंद करते हैं तो वहीं कई वीडियो पर .....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों गिरते वक़्त रील बनाती है। ऐसे में कुछ लोग लड़की को बचाने के लिए पहुंच जाते हैं लेकिन बाद में पता चलता है की लड़की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना चाहती थी।
- लड़की ने बनाई अजीबो-गरीब रील
इंटरनेट की दुनिया में रील बनाने के रोजाना हजारों-लाखों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो को तो लोग खूब पसंद करते हैं तो वहीं कई वीडियो पर लोग खरी खोटी भी सुनाने का काम करते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी रील बनाने का काम सिलसिला नहीं थमता है। ऐसा ही रील बनाने का एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक लड़की रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों से लुढ़कते हुए नीचे गिर रही है। उसे गिरते हुए देख एक अंकल उसे बचाने के लिए उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं। उनके अलावा कुछ अन्य लोग भी उस लड़की को बचाने के लिए दौड़ते हैं। लेकिन उनके करीब आते ही लड़की फौरन उठ खड़ी होती है और हंसने लगती है। वहीं पास में खड़े लोग समझ जाते हैं कि लड़की रील बनाने का काम कर रही है।
Also read- Viral News: कार सवार लोगों का सड़क पर हाथी से हो गया सामना, फिर हुआ कुछ ऐसा, डर जाएंगे आप।
- यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hey_arti_01 नाम से अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं एक करोड़ से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। इसी के साथ-साथ का कई यूजर्स वीडियो देखने के बाद लड़की को लेकर तरह-तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा यह पागलपन है। सार्वजानिक जगहों पर ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है। ऐसे लोगों पर फाइन लगाना चाहिए और हो सके तो इन्हें जेल की भी हवा खिलानी चाहिए। एक यूजर ने तो गुस्से में यहां तक लिख दिया कि, काश ये ऐसे ही गिरते हुए ट्रेन के नीचे भी आ जाती। दूसरे ने लिखा ऐसा करना पागलपन है और इन जैसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं ज्यादातर लोगों ने लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
View this post on Instagram
What's Your Reaction?