Lucknow : प्रयागराज में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा स्थापित होगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- यह प्रतिमा रचयिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

एक महत्वपूर्ण घोषणा में उन्होंने शहर में वंदेमातरम् के रचयिता महान उपन्यासकार और कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही। यह घोषणा उप

Dec 31, 2025 - 23:00
 0  4
Lucknow : प्रयागराज में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा स्थापित होगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- यह प्रतिमा रचयिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
Lucknow : प्रयागराज में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा स्थापित होगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- यह प्रतिमा रचयिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में बंग समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उन्होंने बंग समाज की सामाजिक जागरूकता और प्रयागराज की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने में योगदान की सराहना की। उन्होंने बंग समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक गौरव, प्रगति और समाज के प्रति समर्पण का संदेश दिया। एक महत्वपूर्ण घोषणा में उन्होंने शहर में वंदेमातरम् के रचयिता महान उपन्यासकार और कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही। यह घोषणा उपस्थित लोगों ने बहुत उत्साह से स्वीकार की। यह प्रतिमा रचयिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कोलकाता तक हवाई और जल परिवहन को बेहतर बनाने की योजनाओं की भी जानकारी दी, जिससे सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बंग समाज की सहनशीलता, गरिमा और संकल्प का जीवंत उदाहरण है। जगत तारन एजुकेशन सोसाइटी की प्रबंधन समिति के प्रयासों से यह संस्था 105 वर्षों से शिक्षा और सेवा के आदर्शों को बनाए रखे हुए है। कार्यक्रम का संचालन स्मिता समद्वार ने गरिमा और सौहार्द के साथ किया।इस मौके पर सांसद प्रवीन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वी. के. सिंह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक राजमणि कोल, निर्मला पासवान, संजय गुप्ता, प्रदीप मुखर्जी, प्रो. असीम मुखर्जी, डॉ. प्रोबल नियोगी, मनोज बनर्जी, संजीव चंदा, शंकर चटर्जी, अमित कुमार नियोगी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Also Click : CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव- 3 मार्च की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow