Ghazipur News: एनकाउंटर को जाति के चश्मे से न देखा- अफ़ज़ाल अंसारी

बाबा योगी से कहीये की नई शराब की दुकान बंद कराए जो बिहार की बॉर्डर पर खोले गए है....

Sep 27, 2024 - 15:17
 0  34
Ghazipur News: एनकाउंटर को जाति के चश्मे से न देखा- अफ़ज़ाल अंसारी
अफ़ज़ाल अंसारी- सांसद ग़ाज़ीपुर

ग़ाज़ीपुर। सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने आज एक प्रेस वार्ता पत्रकार भवन पर किया और प्रदेश में चल रहे कई मुद्दों पर जमकर बोला और इस दौरान उन्होंने एनकाउंटर को जाति के चश्मे से नहीं देखने की भी वकालत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी कार्रवाई का विरोध नहीं है मकसद इतना ही कार्रवाई सही हो हमारा कानून इस बात के इजाजत नहीं देता है कि किसी बात की कहानी बनाकर के किसी घटना का जिम्मेदार बात करके उसे ठोका जाए लेकिन जब हमारे प्रदेश के मुखिया ही सदन में भी ठोको की राजनीति करते हैं जो अब चल रहा है लेकिन इसका कानून में इजाजत नहीं है यदि कहीं मुठभेड़ हो रहा है तो सबको अपना बचाव करने का अधिकार है कहां की प्रदेश में बहुत सारे एनकाउंटर हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे लेकिन इसको जाति के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने बाबा योगी से कहीये की नई शराब की दुकान बंद कराए जो बिहार की बॉर्डर पर खोले गए है। किस धर्म में कहा गया है कि शराब की दुकानों का विस्तार कीजिए।

तिरुपति बालाजी के प्रसाद वाले लड्डू में चर्बी के मामले पर कहा कि दूध दही घी मक्खन से जो घी बना जिसे लोग देसी घी कहते हैं और इस देसी घी में लड्डू तैयार किया गया जो लड्डू बनाए गए हैं वह शुद्ध देसी घी में लड्डू बनाए गए हैं जो मैं भी खा चुका हूं यह खड्यंत्र के तहत पूरे देश में हंगामा खड़ा किया गया है। क्योंकि उच्च कोटि के ब्राह्मणों के माध्यम से यह लड्डू बनाया जाता है इस दौरान उन्होंने कहा कि जब दूध एनिमल से ही निकलता है तो जांच में एनिमल फैट ही नहीं आएगा तो क्या आएगा।

इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को लेकर कहां की जम्मू कश्मीर में धारा 370 पूरी तरह से खत्म नही हुई सिर्फ एक क्लॉज खत्म हुआ।

Also Read- Kasganj News: भाजपा का मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी बना बालू माफिया।

नेम प्लेट का हम स्वागत करेंगे। लेकिन जो बीफ का व्यापार करने वालो का नाम क्यो नही उजागर करते है। बीफ का व्यापार करने वालो में अधिकतर गुजरात के है जनहित के मुद्दे पर कोई नही बोल रहा विकास के कार्यक्रम की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नही दी जा रही है लोकसभा में 428 सीट जिताने की बात कही गई थी। लेकिन गणना में औकात समझ मे आ गई। 266 विधान सभा सीट पर लोकसभा चुनाव में सपा ने बढ़त बनाया था। 144 पर भाजपा हारी थी। 2027 कि कल्पना कर लीजिये। 2027 में परिवर्तन होगा,गठबंधन चुनाव लड़ेगा एनडीए को 100 सीट के नीचे रहेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।