Ghazipur News: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनॉमिया बदमाश मोहम्मद जाहिद पुलिस की गोली से हुआ ढेर।
19/20 अगस्त की रात में 2 आरपीएफ जवानों की हत्या मामले मोहम्मद जाहिद था वांछित...

ग़ाज़ीपुर। ग़ाज़ीपुर में 19/20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ़ के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या के सनसनी ख़ेज़ अपराध में वांछित चल रहे आरोपियों की यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और ग़ाज़ीपुर पुलिस की टीम से थाना दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।
घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारी शरीफ़ पटना बिहार के रूप में हुई है। जिस पर एक लाख का ईनाम घोषित था। घायल बदमाश के ऊपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज है। पुलिस के मुताबिक 19/20 अगस्त की रात में आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद जो ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे।
Also Read- Bijnor News: योगी सरकार में पुलिस कर रही पत्रकारों का उत्पीड़न।
उस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। जिसकी वजह से आरपीएफ के दोनों आरक्षियों की मौत हो चुकी थी। आरपीएफ जवानों की मौत मामले में मोहम्मद ज़ाहिद वांचित चल रहा था, और उस पर एक लाख का इनाम घोषित था।
#गाजीपुर
पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनॉमिया बदमाश मोहम्मद जाहिद पुलिस की गोली हुआ ढेर
19/20 अगस्त की रात में 2 आरपीएफ जवानों की हत्या मामले मोहम्मद जाहिद था वांछित
जाहिद पर अपहरण,मारपीट और शराब तस्करी के कई केस था दर्ज
आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और@ghazipurpolice pic.twitter.com/VAymOkZJ9l — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 24, 2024
What's Your Reaction?






