Hardoi: सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई, 93 हिरासत में
जिले भर में कुल 79 स्थानों पर 1106 संदिग्धों को चेक किया गया और 93 लोगों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की गई।

Hardoi News INA.
जिले में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर एसपी के आदेश के बाद हरदोई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बीच जिले भर में कुल 79 स्थानों पर 1106 संदिग्धों को चेक किया गया और 93 लोगों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की गई।
उसके अलावा 5 लोगों को थाने पर लाकर हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। सुगम यातायात बनाये रखने के उद्देश्य से 6 स्थानों से अतिक्रमण हटवाया गया।
What's Your Reaction?






