Palwal News: फर्जी सिमकार्ड के जरिए बाइक बेचने के नाम पर आनलाईन ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने चार आरोपी पकड़े
आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी मामलों की जानकारी जुटाई जाएगी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसा,,,,

By INA News Palwal.
Report: ऋषि भारद्वाज
पलवल: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे फर्जी सिमकार्ड जरिए मोटरसाईकिल बेचने के नाम पर आनलाईन ठगी गैंग का साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए गैंग के चार आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से मिले मोबाइल फोन में मोटर साईकिल बेचने से संबंधित पोस्ट वा क्युआर कोड मिले है।
आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी मामलों की जानकारी जुटाई जाएगी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार मामले में 12 फरवरी 2025 को P/SI रोहीत टीम के साथ साईबर क्राईम अपराधो की रोकथाम के लिये रैस्ट हाऊस चौक हथीन मौजुद था कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव लखनाका निवासी हरमुज व वसीम फर्जी सिम का इस्तेमाल करके फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर फेसबुक पोस्ट पर मोटरसाईकिल बेचने के नाम पर लोगो के साथ धोखाधडी करके आनलाईन ठगी करते है।
जो अभी हथीन बाई पास रोड पर स्पैलैन्डर बाईक न0 HR52H3165 पे खडे है। टीम ने बिना किसी देरी के सूचना के आधार पर रेड कर दोनों युवकों को काबू किया। तलाशी के दौरान आरोपी हरमुज से मिले मोबाइल में मोटर साईकिल बेचने से संबंधित पोस्ट,फोटो,क्युआर कोड वा पुलिस अधिकारीयो की फोटो मिली। वहीं आरोपी वसीम से मिले मोबाइल में सन्दिग्ध चेटिंग मिली व सिम अन्य व्यक्तियों के नाम से फर्जी पाई गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी थाना ने बताया कि आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपीयों से की गई गहन पूछताछ के आधार पर मामले में फर्जी सिम बचने वाले जुनैद निवासी लखनाका व फर्जी खाते देने वाले निजाम अहमद निवासी लखनाका को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपीयों द्वारा की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जाएगी। इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
What's Your Reaction?






