Palwal News: Dial 112 हादसे में घायल तीन युवकों की जान बचाई, 2 मिनट 29 सेकंड में पहुंची पुलिस, SP पुलिसकर्मियों को करेंगे पुरस्कृत

जिला पुलिस की डायल 112 (Dial 112) सेवा की गाड़ियों ERV नंबर 515 एवं 516 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने साबित किया है। उन्होंने बताया कि थाना हथीन के अंतर्गत केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे ...

Feb 16, 2025 - 22:53
 0  39
Palwal News: Dial 112 हादसे में घायल तीन युवकों की जान बचाई, 2 मिनट 29 सेकंड में पहुंची पुलिस, SP पुलिसकर्मियों को करेंगे पुरस्कृत

By INA News Palwal.

पलवल: पुलिस की डायल 112 (Dial 112) नंबर गाडी ने सड़क हादसे में घायल कार सवार तीन युवकों को तत्काल चिकित्सा मुहैया करा कर जान बचाई। घटना की सूचना मिलने के बाद गाडी मात्र 2 मिनट 29 सेकंड में घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने इस तरह के सराहनीय एवं जनहित कार्य करने पर डायल 112 (Dial 112) नंबर गाडी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 (Dial 112) पुलिस सेवा,पीड़ित व्यक्तियों तथा फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है तथा जिले भर में लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।

जिसको जिला पुलिस की डायल 112 (Dial 112) सेवा की गाड़ियों ERV नंबर 515 एवं 516 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने साबित किया है। उन्होंने बताया कि थाना हथीन के अंतर्गत केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह सभी मृतक व घायल अपने साथी की शादी में शामिल होकर वापिस घर लौट रहे थे इनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और जैसे ही इस एक्सीडेंट की सूचना की दयाल 112 नंबर गाडी को लगी तो सूचना मिलने के बाद मात्र 2 मिनट 29 सेकंड में घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल प्रिंस, जितेंद्र एवं मनीष शर्मा को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सा मुहैया कराकर उनकी जान बचाने का सराहनीय एवं जनहित कार्य किया है।

Also Read: Hardoi News: SP ने 5 इंस्पेक्टर, 3 SI के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव, 5 SI को पुलिस लाइन से हटाकर नवीन तैनाती दी

जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल 112 (Dial 112) के संबंध में पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। जब भी कोई नागरिक अपने आपको असहाय एवं असुरक्षित महसूस करता है, तो वह तुरंत डायल 112 (Dial 112) पर जब भी कॉल करता है तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है तथा उक्त पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर उसे शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास किया जाता है, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सेवा,सुरक्षा और सहयोग पुलिस का परम दायित्व है तथा आम आदमी की जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आम आदमी की दोस्त और अपराधियों के लिए भय का प्रतीक होती है, इसलिए यह बात धरातल पर भी स्पष्ट नजर आनी चाहिए, व पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर उसे जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर डायल 112 (Dial 112) सेवा की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र न्याय मिले जिससे आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और समाज के अंदर पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow