Hardoi News: SP ने 5 इंस्पेक्टर, 3 SI के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव, 5 SI को पुलिस लाइन से हटाकर नवीन तैनाती दी

रविवार को एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) के निर्देशन वाली जनपद स्थापना बोर्ड की बैठक लिए गए निर्णय के अनुसार निरीक्षकों में अशोक कुमार सिंह को बेनीगंज से कोतवाली ...

Feb 16, 2025 - 22:38
 0  59
Hardoi News: SP ने 5 इंस्पेक्टर, 3 SI के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव, 5 SI को पुलिस लाइन से हटाकर नवीन तैनाती दी
एसपी नीरज कुमार जादौन

By INA News Hardoi.

जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के सदुद्देश्य से एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) ने पुलिस महकमे में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है तथा कुछ पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से हटाकर नवीन तैनाती दी गयी है।

रविवार को एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) के निर्देशन वाली जनपद स्थापना बोर्ड की बैठक लिए गए निर्णय के अनुसार निरीक्षकों में अशोक कुमार सिंह को बेनीगंज से कोतवाली देहात, वीरेंद्र कुमार पंकज को कोतवाली देहात से बेनीगंज, बाल कृष्ण मिश्रा को अपराध शाखा से थाना बेहटा गोकुल, माबूद रजा को थाना बिलग्राम से कोतवाली शहर व हाकिम सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर थाना बिलग्राम में अतिरिक्त निरीक्षक पद पर नवीन तैनाती मिली।

Also Read: Ballia News: SP, ADM ने महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जबकि उपनिरीक्षकों में राजीव कुमार को थाना पिहानी से चौकी इंचार्ज बावन थाना लोनार, उमेश चंद्र तिवारी को चौकी इंचार्ज बावन से थाना पाली, विपिन कुमार को चौकी इंचार्ज कस्बा पाली से थाना पाली, अशफाक अहमद खां, जय प्रकाश यादव, संजय कुमार वर्मा, जग नरायण यादव व अवधेश कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से हटाकर क्रमशः थाना माधौगंज, कोतवाली शहर, थाना अरवल, थाना सांडी व थाना लोनार के लिए नवीन तैनाती मिली।

कांस्टेबल विक्रांत व विनीत कुमार को क्रमशः थाना लोनार व यूपी 112 से थाना कोतवाली देहात व थाना कोतवाली शहर, हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह व अजीत कुमार को क्रमशः थाना बेनीगंज व हेड मोहर्रिर थाना बेनीगंज से हेड मोहर्रिर थाना बेनीगंज व अतरौली भेजा गया। महिला कांस्टेबल सोनल को थाना लोनार से मिशन शक्ति सेल में भेजा गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) ने निर्देश दिए कि उपरोक्त नवीन तैनाती स्थलों पर संबंधित पुलिसकर्मी कार्यभार ग्रहण कर आमद सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow