Hardoi News: 14 नवम्बर को बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर हरदोई के तत्वाधान में किशोरों के शारीरिक मानसिक विकास हेतु बाल कार्निवाल महोत्सव ....

Nov 10, 2024 - 16:15
 0  59
Hardoi News: 14 नवम्बर को बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 

हरदोई। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर हरदोई के तत्वाधान में किशोरों के शारीरिक मानसिक विकास हेतु बाल कार्निवाल महोत्सव का उद्घाटन सचिव जिला विधिक प्राधिकरण जनपद द्वारा किया गया, उद्घाटन के अवसर पर किशोरों ने विभिन्न योग व मेडिटेशन कार्यक्रमों के अतिरिक्त महापुरूषों की जीवनी पर आधारित विभिन्न नाटक का मंचन मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद हरदोई के समक्ष प्रस्तुत किया।

बाल कार्निवाल के उददेश्यों को प्रस्तुत करते हुए संस्था अधीक्षक सौरभ पाठक ने आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा को उक्त कार्यक्रम में प्रस्तुत किया, इसके अन्तर्गत आगामी बाल दिवस 14 नवम्बर तक संस्था में प्रत्येक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दिनांक 11.11.2024 को संस्था में खेलकूद प्रतियोगिताओं (वालीबाल, बैडमिन्टन, कबडडी, खो-खो, चेस, लूडो, कैरम) का आयोजन किया जायेगा।

दिनांक 12.11.2024 को किशोरों के मध्य गायन वादन, नृत्य इत्यादि की प्रतियोगिताओं दिनांक 13.11.2024 को आर्ट, पेंटिंग की प्रतियोगिता वहीं दिनांक 14.11.2024 को म्यूजिक/गीत/गान/नाटक, आदि का आयोजन किये जाने के साथ साथ किशोरों के द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया जायेगा , बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले किशारों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। किया।

Also Read- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप ने किशोरों के कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए संस्था परिसर में निर्माणा धीन पुस्तकालय व किशोरों के द्वारा बनायी गयी तमाम पेंटिंग व क्राफट का भी अवलोकन किया । उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट, हार्टफुलनेस इन्स्टीटयूट के ध्यान व योग प्रशिक्षक डा0 संजय सिंह, संस्था के अधीक्षक सौरभ पाठक ,अभिषेक कुमार अवस्थी,  सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, देवेश सिंह स0 अ0 रवि कुमार स0अ0 राजकुमार, श्रवण कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।