Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, शादी में जा रहे ढाई साल के मासूम की मौत, दर्जनों घायल
जब ये लोग नहटौर मे नूरपुर रोड स्तिथ गांव बालापुर के पास पहुंचे तो एक साईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट ...

By INA News Bijnor.
Report: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर: बिजनौर के नहटौर मे शादी समारोह मे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली एक साईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई हादसे मे ढाई साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकी एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।आपको बता दे, कांठ के नयागांव निवासी सुजाउद्दीन अपने परिवार और रिश्तेदारो के साथ कोतवाली देहात के गांव मालीवाला मे इल्यास के यहा शादी समारोह मे शामिल होने के लिए जा रहे थे।
जब ये लोग नहटौर मे नूरपुर रोड स्तिथ गांव बालापुर के पास पहुंचे तो एक साईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गयी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्रैक्टर ट्राली में महिलाए बुजुर्ग और बच्चे मौजूद थे। जिनमे शादाब के ढाई साल के मासूम बेटे सिफान की मौत हो गई।जबकी एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये घायलो मे उम्मती, अबु हुरैरा, मौ हसन, समीना, आलिया, इकरा, सलमा, नईमुद्दीन, नफीसा, रेशमा, इमराना, मेराज और नूर अफ्शा सहित कई लोग घायल हुए है। इन घायलो मे तीन वर्षीय अबू हुरैरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे परिजन निजी अस्पताल ले गए है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया।
What's Your Reaction?






