Kanpur News: क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से बचाव के लिए पूर्व विधायक रामकुमार ने मारिजनल बाँध के निर्माण की मांग

बताया कि दिनांक 04.10.2024 को गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा आहूत बैठक के कार्यवृत एवं अधीक्षण अभियन्ता षष्टम मण्डल सिंचाई कार्य लखनऊ के पत्र दिनांक 13.12.202...

Feb 14, 2025 - 00:10
 0  21
Kanpur News: क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से बचाव के लिए पूर्व विधायक रामकुमार ने मारिजनल बाँध के निर्माण की मांग

By INA News Kanpur.

कानपुर: शुक्लागंज, जनपद उन्नाव में नगर पालिका परिषद शुक्लागंज व कटरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को होने वाली हानि एवं परेशानी को रोकने के लिए गंगा नदी के बांये तट पर शुक्लागंज पुराने पुल से जाजमऊ पुल तक मारिजनल बाँध के निर्माण के संबंध में रामकुमार एडवोकेट) सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया पूर्व विधायक ने अधिकारियों से मुलाकात की।

बताया कि दिनांक 04.10.2024 को गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा आहूत बैठक के कार्यवृत एवं अधीक्षण अभियन्ता षष्टम मण्डल सिंचाई कार्य लखनऊ के पत्र दिनांक 13.12.2024 एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित मारिजिनल बॉध के लिए किया सर्वे की छायाप्रतियों (संलग्न) का अवलोकन करने की कृपा करें।

अधोहस्ताक्षरी को अधीक्षण अभियन्ता षष्टम मण्डल सिंचाई कार्य लखनऊ का पत्रांक 1369/षष्टम दिनांक 11.02.2025 प्राप्त हुआ जिसमें अधीक्षण अभियन्ता षष्टम, सम्बन्धित खण्ड के तकनीकी अधिकारियों एवं अधोहस्ताक्षरी के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 21.12.2024 को स्थलीय निरीक्षण का उल्लेख करते हुए अंकित किया है-निरीक्षण के समय तटबन्ध के पूर्व संरेखण को मौके पर देखने पर संज्ञान में आया कि प्रस्तावित तटबन्ध के अंदर (नदी की तरफ) कई पक्की संरचनायें (व्यक्तिगत एवं सरकारी) यथा मकान, पानी की टंकी, सड़क इत्यादि निर्मित हो चुके है।

Also Read: Palwal News: SP ने बेवजह केस फाइल को लंबित रखने वाले पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई

उन्नाव खण्ड, शारदा नहर उन्नाव, के शुक्लांगज, शक्तीनगर एवं रविदास मोहल्ले व कटरी के गाँवों को बाढ़ से बचाने हेतु गंगा नदी के बायें बैंक पर मारिजिनल बाँध बनाने की परियोजना के कियान्वयन में कार्यदायी संस्था इच्छुक नही है। दिनांक 06.03.2017 से अब तक कार्यदायी संस्था ने मारिजिनल बाँध के निर्माण को किसी न किसी बहाने से रोकने का प्रयास किया है, क्योंकि उनके द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 11.02.2025 में अंकित आख्या "निरीक्षण के समय तटबन्ध के पूर्व संरेखण को मौके पर देखने पर संज्ञान में आया कि प्रस्तावित तटबन्ध के अंदर (नदी की तरफ) कई पक्की संरचनायें (व्यक्तिगत एवं सरकारी) यथा मकान, पानी की टंकी, सड़क इत्यादि निर्मित हो चुके है।राजस्व अभिलेखों के नक्शों में गंगा नदी की सीमा अंकित है और यदि इस सीमा में कोई अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया गया है तो उनको हटाने की जिम्मेदारी उन्नाव खण्ड, शारदा नहर उन्नाव की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow