Palwal News: SP ने बेवजह केस फाइल को लंबित रखने वाले पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई
पलवल (Palwal) जिले भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा गैर कानूनी धंधा करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक (SP) पल...

By INA News Palwal.
Report: ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल (Palwal): जिला पुलिस अधीक्षक (SP) चंद्र मोहन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अंकुश लगाते हुए कठोर कदम उठाते हुए निरंतर प्रभावी गस्त व नाकाबंदी करें ताकि अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने बेवजह केस फाइल को लंबित रखने वाले पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
पलवल (Palwal) जिले भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा गैर कानूनी धंधा करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक (SP) पलवल (Palwal) चंद्र मोहन, आईपीएस ने थाना मुंडकटी में आयोजित शिकायत निवारण शिविर की अध्यक्षता करते हुए वहां उपस्थित ASP आयुष यादव,पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी होडल कुलदीप सिंह ,थाना प्रबंधक निरीक्षक रेनू शेखावत,एवं अनुसंधानकर्ताओं को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (SP) ने थाना मुंडकटी से सम्बन्धित क्राइम डायरी पर विस्तार से चर्चा की और अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने की कड़ी हिदायत दी।इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन से मैंत्रिपूर्ण व्यवहार करें और अपराध और अपराधियों से सख्ती से निपटें। उन्होंने निरंतर प्रभावी गस्त व नाकाबंदी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बेवजह केस फाइल को लंबित रखने वालों को फटकार लगाते हुए उन्हें शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान पलवल (Palwal) ने थाना का औचक निरिक्षण कर लंबित मदों के निष्पादन एवं स्वच्छता बारे निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि शिकायत निवारण शिविर कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है तथा आमजन का पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करना है। इसका उद्देश्य गैर जिम्मेवार पुलिस अधिकारियों की जवाब देही सुनिश्चित करना भी है।पुलिस का लक्ष्य जनता की सुरक्षा व सेवा है। कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने बारी-बारी अपनी शिकायतें रखीं। पीड़ितों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी ली तथा शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। आज आयोजित शिविर में 15 शिकायतें आई।
अधिकतर शिकायत मारपीट मामलों में गिरफ्तारी, पारिवारिक एवं जमीनी विवाद से जुडी थी जिनका जल्द से जल्द नियम अनुसार निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं चोट शीर्षक मामलों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में आई लगभग सभी शिकायतों का समाधान किया गया है। यह पुलिस की कार्यक्षमता और कार्रवाई को दर्शाता है।
What's Your Reaction?






