Palwal News: जमींन में दबी गैस पाइपलाइन लीक होने से मची भगदड़।
बारूद के ढेर पर बैठा पलवल एक बार फिर से दहल गया मामला पलवल रेलवे स्टेशन के निकट का है जहां पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा मुख्य सड़क....

पलवल। बारूद के ढेर पर बैठा पलवल एक बार फिर से दहल गया मामला पलवल रेलवे स्टेशन के निकट का है जहां पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा मुख्य सड़क पर खुदाई करने की बात सामने आई है खुदाई के दौरान नीचे पीएनजी गैस पाइपलाइन का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया जिससे एकाएक तेज गति से ज्वलनशील गैस बाहर निकलने लगी आसपास लोगों में भगदड मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम और पुलिस विभाग की टीम भी पहुंच गई और स्थिति को काबू किया।
मौके पर लोगों का जमघट लग गया चश्मदीद लोगों ने मीडिया को बताया कि गैस की पाइपलाइन केवल सड़क से 2 फुट के करीब नीचे दबी हुई है अक्सर विभिन्न विभागों की खुदाई के दौरान इनके क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है उन्होंने बताया इससे पहले भी पलवल के आगरा चौक के निकट इसी तरह की एक बड़े हादसे में गैस की पाइपलाइन में लगी आग में करोड़ों रुपए का नुकसान के साथ एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी इस आग में जिंदा जले व्यक्ति का परिवार अभी उस दर्द से उभरा ही नहीं है कि इस तरह के अन्य हादसे फिर सामने आने लगे हैं।
Also Read- Jharkhand News: डीजीपी अनुराग गुप्ता को झामुमो नेता अकील अख्तर ने दी बधाई।
फायरमैन पवन कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वह कुछ ही मिनट में यहां पहुंचे और यहां आकर स्थिति को काबू में किया। देखने वाली बात तो यह है कि अक्सर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा सड़क पर जहां तहां खुदाई शुरू कर दी जाती है जिसका नतीजा इस रूप में सामने आता है इसलिए विभाग को चाहिए कि जब भी ऐसा कोई खुदाई का कार्य किया जाए तब गैस पाइपलाइन के कर्मचारियों को भी मौके पर साथ खड़ा किया जाए ताकि किसी भी स्थिति को तुरंत काबू किया जा सके या ऐसी स्थिति सामने ही ना आए।
What's Your Reaction?






