Deoband News: 52 बकाएदारों के काटे कनेक्शन,105 ने ओटीएस में कराया पंजीकरण।
विद्युत निगम ने नगर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 52 बकाएदारों के कनेक्शन काटे हैं। वहीं 105 से अधिक उपभोक्ताओं ने....
विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को नगर के अशफाकउल्लाह खां (मजनूवाला) मार्ग, मदीना कॉलोनी, मोहल्ला खानकाह, मंगलौर रोड, कायस्थवाड़ा सहित अन्य मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 52 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। सभी को ओटीएस की जानकारी दी और बिल जमा करने को कहा।
Also Read- Deoband News: सिरफिरे युवक का युवती के परिवार पर चाकुओं से हमला, सात घायल, आरोपी गिरफ्तार।
उन्होंने बताया कि बिना बिल जमा कराए कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। यदि उसके बाद भी विद्युत संचालन पाया जाता है तो उपभोक्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि एकमुश्क समाधान योजना में 105 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर छुट का लाभ लिया है।
What's Your Reaction?









