Deoband News: डूबने से हुई थी जोया की मौत, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बता दें कि परवेज की पांच साल की बच्ची जोया मंगलवार की सुबह घर के दरवाजे से गायब हो गई थी। बुधवार को उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक शौचालय के खुले ...

By INA News Deoband.
देवबंद: सांपला मार्ग पर परवेज की पांच साल की बच्ची जोया की मौत पानी में डूबने से हुई थी। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। वहीं, बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर गंझेड़ी में शहीद सेना के जवान फरमान त्यागी और सांपला मार्ग स्थित परवेज के घर पहुंची और उनके परिजनों से मुलाकात की।
बता दें कि परवेज की पांच साल की बच्ची जोया मंगलवार की सुबह घर के दरवाजे से गायब हो गई थी। बुधवार को उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक शौचालय के खुले हुए गड्ढ़े में उतराता मिला था।
Also Read: Deoband News: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव,11 माह पूर्व हुई थी शादी
परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। जबकि पुलिस इसे हादसा मान रही है। बृहस्पतिवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना आया है। पुलिस के मुताबिक गड्ढ़ा खुला हुआ था। जिसे बच्ची देख नहीं पाई। काफी समय गुजरने के बाद शव ऊपर आने पर दिखाई दिया। वहीं, मामले में पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर पीड़ित परवेज के घर पहुंची।
उन्होंने बच्ची के दादा जिम्मू, दादी मेहरूना, पिता परवेज आदि से मुलाकात की। इससे पूर्व वे गंझेड़ी गांव में शहीद सेना के जवाब फरमान त्यागी के घर पहुंची और उनके परिजनों से मुलाकात की दुख जताया। इस मौके पर पूर्व सभासद सिकंदर अली, अनीस प्रधान, खेमकरण कश्यप, सोनू शेख आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






