Deoband News: हत्या के मामले में 11 नामजद 10 अज्ञात पर केस दर्ज, 4 गिरफ्तार
आरोपी नईम के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित स्थानों पर दबिश ...

हाईलाइट्स-
- शाकिर का शव किया सुपूर्द-ए-खाक, एसपी देहात पुलिस बल के साथ रहे मौजूद
- गांधी कॉलोनी में प्लॉट की पैमाईश के दौरान दो पक्षों में हुई थी फायरिंग
By INA News Deoband.
देवबंद: गांधी कॉलोनी में प्लॉट को लेकर गोली मारकर की गई शाकिर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है। वहीं, शनिवार को शाकिर के शव को नम आंखों के साथ सुपूर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि शुक्रवार को गांधी कॉलोनी में जमीनी विवाद में कोर्ट अमीन टीम के साथ पैमाईश करने पहुंचे थे। इस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। पथराव-फायरिंग में सलीम के पुत्र शाकिर की गोली लगने से मौत हो गई थी।
Also Read: Deoband News: एससी-एसटी आयोग शासन के सदस्य महिपाल सिंह वाल्मीकि ने CO से मुलाकात की
जबकि महिला समेत छह लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा यामीन की तहरीर पर गांधी कॉलोनी निवासी उस्मान उर्फ कट्टा, नईम उर्फ बल्ली, सलमान, इकराम, मुरसलीन, मुकीम, मोबीन, मोहसिन, गय्यूर, महफूज और बशीर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें 10 अज्ञात भी शामिल हैं। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने मुकदमे में नामजद हत्यारोपी नईम, इकराम, मुरसलीन और मुकीम को नवीन मंडी स्थित एक कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।
आरोपी नईम के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। उधर, शनिवार को शाकिर के शव को कब्रिस्तान जंगल बांस में सुपूर्द-ए-खाक किया गया। खुफिया विभाग से इनपुट मिला था कि शव पहुंचने के बाद लोग हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा सकते हैं। जिसके मद्देनजर एसपी देहात सागर जैन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। शव के सुपूर्द-ए-खाक होने के बाद लोग शांतिपूर्वक घरों को गए। जब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान एसपी देहात ने पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?






