देवबंद: सड़क हादसों में एक की जान गई, तीन महिलाओं समेत पांच घायल

शाम तीन बजे वापस लौट रहे थे। जब वह मंगलौर रोड स्थित हाशिमपुरा गांव के समीप पहुंचे तेज गति बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक सड़क पर गिर गई। दोनों पीछे से आ रही तेज गति ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ....

Dec 15, 2024 - 01:08
 0  56
देवबंद: सड़क हादसों में एक की जान गई, तीन महिलाओं समेत पांच घायल

मंगलौर मार्ग पर हुई दुर्घटना में हुई युवक की मौत, राज्य राजमार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल

By INA News Deoband.

शनिवार का दिन हादसों के नाम रहा। अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। इसमें कई लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना नकुड के सिढ़ौली गांव निवासी हिमांशु (25) और उसका चचेरा भाई प्रियांशु शनिवार को बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के टिकोला गांव में रिश्तेदारी में आए थे।

शाम तीन बजे वापस लौट रहे थे। जब वह मंगलौर रोड स्थित हाशिमपुरा गांव के समीप पहुंचे तेज गति बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक सड़क पर गिर गई। दोनों पीछे से आ रही तेज गति ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

Also Read: हरदोई: बेहतर पुलिसिंग करने वाले 43 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, एसपी ने सराहा

जहां चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रियांशु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी मार्ग पर हुए दूसरे हादसे में किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें थाना नानौता के डिग्गी गांव निवासी विकास, रविता और बबीता घायल हो गए। बताया जाता है कि तीनों रुड़की में किसी रिश्तेदार की तेहरवीं में शामिल होने जा रहे थे।

वहीं, तीसरा हादसा राज्य राजमार्ग-59 स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के समीप हुआ। इसमें रोडवेज बस की टक्कर से नगर के ईदगाह रोड स्थित माविया कॉलोनी निवासी अब्दुल कदीर और उसकी पत्नी तबस्सुम घायल हो गए।जिन्हें पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया।पूछताछ में चालक ने बताया कि हाइवे किनारे कूड़े के ढ़ेर में आग लगी थी। उससे उठ रहे धुएं के कारण बाइक सवार दिखाई नहीं दिया।जिस कारण हादसा हुआ।वहीं,जानकारी मिलने पर दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया। अधिकारियों का कहना है कि कूड़े के ढ़ेर में आग किसने लगाई,जानकारी कराई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow