Deoband News : मुस्लिम फंड के महाप्रबंधक की माता अब्बासी का इंतकाल
नमाज-ए-जनाजा के बाद उन्हें असगरिया मदरसा के समीप में स्थित कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया गया। उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल का...
By INA News Deoband.
देवबंद : पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय मौलाना हसीब सिद्दीकी की पत्नी और मुस्लिम फंड ट्रस्ट के महाप्रबंधक सुहैल सिद्दीकी की माता अब्बासी का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। वह 85 वर्ष की थी। मोहल्ला शाहबुखारी निवासी सुहैल सिद्दीकी की माता पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं। इंतकाल की खबर से उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। नमाज-ए-जनाजा के बाद उन्हें असगरिया मदरसा के समीप में स्थित कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया गया। उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी, प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी, डॉ. एसए अजीज, नजम उस्मानी, डॉ अनवर सईद, सलीम कुरैशी, फहीम सिद्दीकी, पूर्व विधायक माविया अली, सेठ कुलदीप कुमार आदि ने दुख जताया।
Also Click : Deoband News : साप्ताहिक बुध बाजार अब रविवार को, भायला रोड पर अस्थाई स्थानांतरित
What's Your Reaction?