Deoband News : साप्ताहिक बुध बाजार अब रविवार को, भायला रोड पर अस्थाई स्थानांतरित

बुध बाजार में दुकान लगाने वाले बुद्धू समेत कई दुकानदार मामले में हाईकोर्ट गए थे। 17 जून को उच्च न्यायालय ने पालिका के अधिकारी को तलब करते हुए मामले का निराकरण करने...

Jun 30, 2025 - 23:36
 0  74
Deoband News : साप्ताहिक बुध बाजार अब रविवार को, भायला रोड पर अस्थाई स्थानांतरित
प्रतीकात्मक चित्र

नई व्यवस्था के तहत बुधवार के बजाए अब साप्ताहिक बाजार रविवार को लगाया जाएगा

By INA News Deoband.

देवबंद : स्थानीय प्रशासन ने साप्ताहिक बुध बाजार को भायला रोड के दोनों ओर अस्थाई रुप से लगाने की घोषणा की है। श्री बालाजी धाम मंदिर के सामने मैदान में दशकों से लगने वाले बाजार को एक विवाद के कारण स्थगित कर दिया गया था। कई दुकानदार हाईकोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद यह निर्णय लिया गया।
बता दें, कि 17 अप्रैल को श्री बालाजी धाम मंदिर के सामने कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें मंदिर का एक किशोर सेवादार घायल हो गया था। इसमें रिपोर्ट दर्ज हुई और कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। जिसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने वहां बाजार लगाने का विरोध किया था। परिणाम स्वरुप पालिका प्रशासन ने वहां बाजार लगना बंद कर दिया था।

बुध बाजार में दुकान लगाने वाले बुद्धू समेत कई दुकानदार मामले में हाईकोर्ट गए थे। 17 जून को उच्च न्यायालय ने पालिका के अधिकारी को तलब करते हुए मामले का निराकरण करने के आदेश दिए थे। सोमवार को पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि साप्ताहिक बाजार को भायला रोड के दोनों और अस्थाई रुप से भरवाया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत बुधवार के बजाए अब साप्ताहिक बाजार रविवार को लगाया जाएगा। दुकानदारों के लिए सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी गई है। इसके बाद पालिका जल्द ही भूमि तलाश कर वहां स्थाई रुप से पैठ बाजार लगवाएगा। विपिन गर्ग ने कहा हमने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों की भलाई के लिए यह निर्णय लिया है। भायला रोड पर बाजार लगाने से न केवल दुकानदारों को नई जगह मिलेगी, बल्कि यह स्थानीय निवासियों के लिए भी सुविधाजनक होगा।

Also Click : Baitul News : जहर खा लूंगी या ताप्ति नदी में कूदकर जान दे दूंगी, विकास कार्यों से उपेक्षित ताप्ती वार्ड पार्षद का फूटा गुस्सा, बोलीं, विकास के वादे खोखले, कीचड़ में कमल खिल जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow