Deoband : सपा के प्रदेश सचिव को मिल रही गोली मारने की धमकी, हवाला कारोबारियों पर धमकी देने का आरोप, एसएसपी से शिकायत
आरोप है कि चारों लोग विदेश से सोने की तस्करी करते हैं और हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं। इस संबंध में पूर्व में उन्होंने पुलिस को इस संबंध में बताया था। आरोपियों को इसकी जानकारी हो गई
देवबंद। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव शाहनवाज मलिक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर हवाला कारोबारियों पर जान से मारने और बच्चों का अपहरण किए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मोहल्ला खानकाह निवासी शाहनवाज मलिक ने एसएसपी आशीष तिवारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सोहनचिड़ा, मानकी और नगर के मोहल्ला दुद्धा निवासी चार लोग उन्हें गोली मारने और बच्चों का अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं।
आरोप है कि चारों लोग विदेश से सोने की तस्करी करते हैं और हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं। इस संबंध में पूर्व में उन्होंने पुलिस को इस संबंध में बताया था। आरोपियों को इसकी जानकारी हो गई और इसको लेकर वह रंजिश रखने लगे। आरोप है कि आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए तरह तरह के इल्जाम लगाकर उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर दे रहे हैं। आरोपियों से उन्हें और परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। मलिक ने एसएसपी से मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है।
Also Click : Special 26 देखकर लूटा सोना, दिल्ली पुलिस ने 1200 किमी पीछा कर 72 घंटों में गिरोह को दबोचा, प्लान जानकर सब हैरान
What's Your Reaction?