Deoband News: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव,11 माह पूर्व हुई थी शादी
माना जा रहा है कि घरेलू कलह में विवाहिता ने यह कदम उठाया है। नागल थानाक्षेत्र के नगली मेहनाज गांव निवासी आरती (23) की शादी करीब ग्यारह माह पूर्व हुलाशगढ़ निवासी बि...

हुलाशगढ़ गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस,शव मोर्चरी भिजवाया
By INA News Deoband.
देवबंद: हुलाशगढ़ गांव में विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया और लोगों से पूछताछ की। माना जा रहा है कि घरेलू कलह में विवाहिता ने यह कदम उठाया है।
नागल थानाक्षेत्र के नगली मेहनाज गांव निवासी आरती (23) की शादी करीब ग्यारह माह पूर्व हुलाशगढ़ निवासी बिट्टू के साथ हुई थी। बृहस्पतिवार को आरती का शव मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में पंखे से लटका मिला। वे दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी। सबसे पहले ससुरालियों ने उसके शव को लटका देखा।
Also Read: वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिमों के सांवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन, जाएंगे कोर्ट: मदनी
जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर आरती के परिजन गांव पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और आस पडोस के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि घरेलू कलह के चलते आरती ने यह कदम उठाया है। हालांकि अभी उसके परिजनों ने किसी तरह की तहरीर नहीं दी है।
What's Your Reaction?






