Palwal News: बच्चे के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर किया हंगामा।
परिजनों की माने तो 22 जनवरी को पलवल (Palwal ) के गांव अहरवां में उनका 6 वर्षीय बेटा तनुज घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान एक पिकअप गाड़ी चालक गांव डूंगरपुर...
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 6 वर्षीय बच्चे के दर्ज मामले में एक माह बीत जाने के बाद आरोपी चालक की गिरफ्तारी न होने को लेकर परिजनों में पुलिस के प्रति खासा रोष व्यापत है। गुस्साए परिजनों ने सदर थाना पहुँचकर जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल मामले को बढ़ता देख पुलिस ने परिजनों को समझा - बुझाकर मामले को शांत करा दिया है।
परिजनों की माने तो 22 जनवरी को पलवल के गांव अहरवां में उनका 6 वर्षीय बेटा तनुज घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान एक पिकअप गाड़ी चालक गांव डूंगरपुर निवासी भुल्ली अपनी गाड़ी को तेजरफ़्तार और लापरवाही से चलाता हुआ लाया और तनुज को गाड़ी से कुचल दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है और वह जिंदगी व मौत के बीच मे जूझ रहा है। इस मामले में एक माह बीत जाने बाद भी अभी तक पुलिस ने ना तो आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है और ना ही गाड़ी को बरामद किया है।
Also Read- Bihar News: सड़क दुर्घटना में पप्पू यादव की भांजी की हुई मौत, परिवार से फूट-फूट कर रोए।
जिसको लेकर परिजनों में पुलिस के प्रति खासा रोष व्याप्त है। इसी को लेकर वह पलवल के सदर थाने पर एकत्रित हुए है और मांग की है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करके गाड़ी को भी बरामद कर आरोपी चालक को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। परिजनों का आरोप है कि सदर थाने के एसआई धर्मपाल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया है। फिलहाल मामले को बढ़ता देख पुलिस ने परिजनों को समझा - बुझाकर मामले को शांत करा दिया है और जल्द ही आरोपी चालक व गाड़ी को बरामद करने की बात कर रही है।
What's Your Reaction?









